मोटो के एंटी लेवल स्मार्टफोन Moto C और Moto C प्लस की तस्वीर आई सामने!
नई दिल्लीः लेनोवो ओन्ड मोटोरोला को लेकर खबर है कि कंपनी अपने नए एंट्री लेवल डिवाइस पर काम कर रही है. अब कंपनी के इस अपकमिंग डिवाइस की तस्वीरें सामने आई हैं. इन नए एंट्री लेवल डिवाइस का नाम मोटो C और मोटो C प्लस होगा. OnLeaks और एंड्रॉयड अथॉरिटी की नई लीक वीडियो में कंपनी का C-सीरीज डिवाइस स्पॉट किया गया है.
इस लीक तस्वीर के मुताबिक डिवाइस रेड, गोल्ड, ब्लैक और सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.
खबरें हैं कि इस डिवाइस में 5 इंच की डिस्प्ले होगी मोटो C की रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल हो सकती है. वहीं मोटो C प्लस की रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल हो सकती है. दोनों ही डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सोपर्टिव हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो मोटो C सीरीज के डिवाइस में 32 बिट वाला क्वार्ड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर होगा जो 1 जीबी रैम के साथ आ सकता है. खबर है कि इसके दो वैरिएंट 8 जीबी औऱ 16 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फएसिंग कैमरा होगा वहीं मोटो C में रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल और मोटो C प्लस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. इस डिवाइस की बैटरी को लेकर खबर है कि मोटो C में 2,350mAh की बैटरी होगी वहीं मोटो C प्लस में 4,000mAh की बैटरी हो सकती है.