एक्सप्लोरर
Advertisement
Tinder और Happn जैसे डेटिंग एप्स को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने शुरू की अपने डेटिंग प्रोजेक्ट की टेस्टिंग
ये प्रोडक्ट फिलहाल अमेरिका में काम करे फेसबुक कर्मचारियों के लिए ही है जिन्होंने इस डेटिंग प्रोजक्ट में अपना नाम दिया है और इसे इस्तेमाल कर रहे हैं.
नई दिल्ली: मोबाइल डेटिंग एप्स टिंडर और हैप्पन को टक्कर देने के लिए लिए फेसबुक ने अपने डेटिंग प्रोजेक्ट को अपने ही कर्मचारियों के साथ टेस्ट करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को वर्ज के जरिए जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिपेंडेट एप रिसर्चर जेन मैनचू वोंग को इस डेटिंग फीचर का सबूत मिला जिसे उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया.
ये प्रोडक्ट फिलहाल अमेरिका में काम करे फेसबुक कर्मचारियों के लिए ही है जिन्होंने इस डेटिंग प्रोजक्ट में अपना नाम दिया है और इसे इस्तेमाल कर रहे हैं. इस प्रोडक्ट को अपने ही कर्मचारियों के साथ लॉन्च करने का मकसद प्रोडक्ट को सही तरीके से टेस्ट करना है जहां पता चल पाए कि प्रोडक्ट में कोई खराबी न निकल पाए. बात दें कि प्रोडक्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट को भी जोड़ा गया है जिसमें ये लिखा गया है कि प्रोडक्ट के साथ जुड़ने का मतलब ये नहीं कि आप अपने ही कर्मचारियों को डेट करने लगें. फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से फेक डेटा इस्तेमाल करने को कहा है ताकि उनके डेटा का कोई गलत इस्तेमाल न कर पाए और पब्लिक लॉन्च से पहले वो अपने सारे डेटा को डिलीट कर दें. बता दें कि F8 डेवलपर कांफ्रेस के दौरान फेसबुक ने इस डेटिंग एप के बारे में खुलासा किया था. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि ये एप फलर्ट करने के लिए नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के लिए है. इस एप में आपके दोस्त आपकी प्रोफाइल नहीं देख पाएंगे और आप इसे उन्हीं लोगों को सजेस्ट कर पाएंग जो आपके साथ दोस्त नहीं है.Facebook is internally testing Facebook Dating.
I can't go past the signup screen because they are not activating all non-employee Dating profiles because, well, it's "pre-launch" ;) pic.twitter.com/VQFHUJIkuX — Jane Manchun Wong (@wongmjane) August 3, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion