ये प्रोडक्ट फिलहाल अमेरिका में काम करे फेसबुक कर्मचारियों के लिए ही है जिन्होंने इस डेटिंग प्रोजक्ट में अपना नाम दिया है और इसे इस्तेमाल कर रहे हैं. इस प्रोडक्ट को अपने ही कर्मचारियों के साथ लॉन्च करने का मकसद प्रोडक्ट को सही तरीके से टेस्ट करना है जहां पता चल पाए कि प्रोडक्ट में कोई खराबी न निकल पाए. बात दें कि प्रोडक्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट को भी जोड़ा गया है जिसमें ये लिखा गया है कि प्रोडक्ट के साथ जुड़ने का मतलब ये नहीं कि आप अपने ही कर्मचारियों को डेट करने लगें.
फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से फेक डेटा इस्तेमाल करने को कहा है ताकि उनके डेटा का कोई गलत इस्तेमाल न कर पाए और पब्लिक लॉन्च से पहले वो अपने सारे डेटा को डिलीट कर दें. बता दें कि F8 डेवलपर कांफ्रेस के दौरान फेसबुक ने इस डेटिंग एप के बारे में खुलासा किया था.
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि ये एप फलर्ट करने के लिए नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के लिए है. इस एप में आपके दोस्त आपकी प्रोफाइल नहीं देख पाएंगे और आप इसे उन्हीं लोगों को सजेस्ट कर पाएंग जो आपके साथ दोस्त नहीं है.