नई दिल्लीः सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल (MTNL) ने काफी समय बाद दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों के लिए दो बड़े ऑफर लॉन्च किए हैं. नए ऑफर्स के तहत एमटीएनएल के ग्रहाकों को 1 जीबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड दी गई है. इस ऑफर का लाभ न सिर्फ दिल्ली बल्कि मुंबई के ग्राहक भी उठा सकते हैं. कंपनी ने अपने पहले प्लान की कीमत 2,990 रूपये और दूसरे की कीमत 4,990 रुपये रखी है.


एमटीएनएल की ओर से दी जा रही है इस सुविधा का लाभ केवल नए यूजर्स ही उठा सकेंगे. वहीं, एमटीएनएल छह महीने के बाद एफयूपी की लिमिट कम कर 3 टीबी और 6 टीबी कर देगा. डाटा के अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी.


MTNL के ब्रॉडबैंड प्लान


दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों को दोनों ब्रॉडबैंड प्लान में 1 जीबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड दी जाएगी. इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जाएगी. सूत्रों की मानें तो बीएसएनएल भी नए ब्रॉडबैंड प्लान भारतीय बाजार में जारी कर सकता है.


रिपोर्ट के अनुसार कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा नए यूजर्स साथ आए. वहीं, नए कनेक्शन लेने वालों को इनमें 4 टीबी (4000GB) और 8 टीबी (8000GB) एफयूपी लिमिट दी जाएगी. हालांकि, 6 महीने बाद इस लिमिट को कम कर दिया जाएगा.


एमटीएनएल की कोशिश है कि इस ऑफर्स के जरिए रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों को टक्कर दे सके. इससे पहले रिलायंस जियो ने जियो गीगाफाइबर के तहत कई प्लान लॉन्च किए थे. इस प्लान के जरिए ग्राहकों को 1 जीबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड दी गई थी.


अब आ रहा है Facebook पर ये नया फीचर, जानिए कैसे मिलेंगे पैसे