MTNL अपने प्रीपेड यूजर्स को दे रहा है 60 दिनों तक मुफ्त में अनलिमिटेड डेटा
नया MTNL का सिम खरीदने के लिए आपको संचार हाट का MTNL रिटेलर के पास जाना होगा. डेटा सिर्फ 31 जनवरी तक ही वैध है. MTNL ने हाल ही में 171, 197, 231, 365 और 421 रुपये के 5 अनलिमिटेड वॉयस और डेटा प्लान की शुरूआत की है.
नई दिल्ली: अगर आपके पास 4G मोबाइल नहीं है तो आप 2 महीनों के मुफ्त में डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको MTNL सब्सक्राइबर बनना पड़ेगा. फिलहाल MTNL सिर्फ दिल्ली और मुंबई में ही उपलब्ध है. अगर आप नया सिम कार्ड खरीद कर उसे एक्टिवेट करवाते हैं तो आपको 60 दिनों के लिए मुफ्त में डेटा मिल सकता है. लेकिन इसे आपको 31 जनवरी से पहले करना होगा. दिल्ली और मुंबइ में MTNL सिर्फ 2G और 3G स्पीड देता है. इसका मतलब ये हुआ कि आप 256Kbps की स्पीड पा सकते हैं.
हालांकि इसमें कोई एसएमएस प्लान नहीं है. नया MTNL का सिम खरीदने के लिए आपको संचार हाट या MTNL रिटेलर के पास जाना होगा. डेटा सिर्फ 31 जनवरी तक ही वैध है. MTNL ने हाल ही में 171, 197, 231, 365 और 421 रुपये के 5 अनलिमिटेड वॉयस और डेटा प्लान की शुरूआत की है.
MTNL 171 रुपये के प्लान में 1.5GB डेटा दे रहा है जहां आपको अनलिमिटेड कॉल और डेटा की सुविधा मिलती है तो वहीं 100 एसएमएस भी. प्लान की वैधता 28 दिनों की है. वहीं 231 रुपये के प्लान में 2.5GB डेटा जिसकी वैधता 42 दिनों की है. जबकि 365 रुपये रोजाना यूजर्स को 3 जीबी डेटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैधता 70 दिनों की होगी.