नई दिल्लीः भारत के डेटा पर सिर्फ भारतीयों का कंट्रोल होना चाहिए, किसी कॉरपोरेट का नही. विशेष तौर पर किसी विदेशी कॉरपोरेट कंपनी का तो कतई नही. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. विदेशी कंपनियों पर निशाना साधते हुए श्री अंबानी ने डेटा के उपनिवेशवाद की कड़ी आलोचना की.


उन्होंने कहा कि डेटा उपनिवेशवाद से तभी आजादी मिल सकती है जब भारतीय डेटा पर भारतीयों की हुकूमत हो. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का भी हवाला दिया जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने डेटा की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को सुनिश्चित करने को कहा था.


भारत में रोजाना नए रिकॉर्ड बनाने वाली जियो के बारे में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो हर किसी को, हर जगह और हर जोड़ने लायक चीजों को एक साथ कनेक्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल डिवाइड की खाई को जियो ने कनेक्टविटी के जरिए पाट दिया है. आज सभी को टेलीकॉम सुविधाएं और डेटा किफायती दामों पर उपलब्ध है. केवल 24 महीनों के भीतर भारत ने डेटा उपभोग में 155 वें नंबर से छलांग लगा कर दुनिया में पहला स्थान हासिल कर लिया है.


वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला: मिशेल को 28 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा



MP: कर्ज माफी को लेकर किसानों में भ्रम, 34 लाख किसानों की कर्ज माफी में खर्च होंगे 35 हजार करोड़, सरकार बेच सकती है बॉन्ड



कांग्रेस-AAP गठबंधन पर शीला दीक्षित बोलीं-...तो हमें गठबंधन स्वीकार्य है