मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर किया खुलासा, कहा- ईशा ने साल 2011 में दिया था आइडिया
मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो का ये रिवॉल्यूशनरी आइडिया उनकी बेटी ईशा अंबानी ने साल 2011 में दिया था.
नई दिल्लीः भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली रिलायंस जियो को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी ने खुलासा किया है. मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो का ये रिवॉल्यूशनरी आइडिया उनकी बेटी ईशा अंबानी ने साल 2011 में दिया था.
मुकेश अंबानी ने ये बात एक बिजनेस अवॉर्ड के मौके पर 'ड्राइवर्स ऑफ चेंज' का अवॉर्ड मिलने के मौके पर कहा. साल 2016 में कमर्शियल ऑपरेशन शुरु करने वाला जियो महज दो साल में देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों में शुमार हो चुका है.
इस वाकये का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, ''जियो का आइडिया मेरी बेटी इशा ने साल 2011 में सबसे पहले मुझे दिया था. उस वक्त वह येल यूनिवर्सिटी (अमेरिका की जानी-मानी यूनिवर्सिटी) में पढ़ाई करती थी और छुट्टियों पर घर आई हुई थी. वह कुछ कोर्स पेपर सब्मिट करना चाहती थी और उस वक्त उसने मुझसे कहा कि हमारे घर का इंटरनेट बेहद बुरा चलता है.
उन्होंने आगे कहा, ' उस वक्त इंटरनेट की कनेक्टिविटी बुरी थी. इंटरनेट ना सिर्फ दुर्लभ था बल्कि काफी मंहगा भी था. ज्यादातर भारतीयों के लिए इंटरनेट अफोर्डेबल भी नहीं था. हमने 2016 में जियो लॉन्च किया और आज ये भारत का सबसे बड़ा गेमचेंजर नेटवर्क है. '
याद रहे कि रिलायंस जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में डेटा की कीमत 70 फीसदी तक कम कर दी है. कंपनी अपने फ्री डेटा और वॉयस कॉल ऑफर्स के लिए जानी जाती है.