नई दिल्ली: रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज जियो को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुकेश अंबानी ने कहा है कि अब अगले महीने से जियो की मुफ्त सेवा बंद हो जाएगी. अब इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अन्य ऑपरेटर्स की तुलना में बहुत ही कम पैसे खर्च करने होंगे.


मुकेश अंबानी ने अप्रैल 2017 से ग्राहकों के लिए जियो प्राइम प्लॉन की घोषणा की है.


आपको बताते हैं कि क्या है जियो प्राइम प्लान-




  • जियो प्राइम मेंबर बनने के लिए आपको एक साल के लिए 99 रूपये देने होंगे.

  • इसका मेंबर बनने के लिए जियो के मौजूदा यूजर्स एक मार्च से 31 मार्च तक के तय समय में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

  • आप जियो के एप्लिकेशन या फिर वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


 



  • जियो प्राइम का मेंबर के बाद आपको 303 रूपये प्रति महीने देने होंगे. इसका मतलब ये है कि आप प्रतिदिन 10 रूपये देकर अब तक यूज कर रहे मौजूदा सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे.

  • जियो प्राइम का फायदा आप 31 मार्च 2018 तक उठा सकेंगे.

  • जियो प्राइम प्लान के तहत जियो की तरफ से मिलने वाली सुविधाएं जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो मैगजीन इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी लागत करीब 10 हजार रूपये तक है.

  • हालांकि इसके साथ मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो से सभी घरेलू नेटवर्क पर वॉयस कॉल फ्री रहेगा. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. जियो में रोमिंग फ्री होगी.



इसके अलावा मुकेश अबानी ने बताया कि अब तक रिलायंस जियो के ग्राहकों ने प्रतिदिन 3.3 करोड़ से अधिक गीगाबाइट, कुल मिलाकर 100 करोड़ गीगाबाइट इंटरनेट डेटा का खपत किया है. इससे मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया.