मुंबईः रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर्स मुंबई मेट्रो ने शुक्रवार को मेट्रो सेवा से जुड़ी जानकारी देने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) ने वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर रुट के सभी मेट्रो स्टेशनों पर लोगों को ट्रेनों का टाइम टेबल और उससे जुड़ी जानकारी देने के लिए गूगल मैप करेगा.
गूगल मैप एप की मदद से यात्रा समय एप पर बिजी या प्राइम समय के दौरान चार मिनट के अंतर और कम व्यस्त समय में आठ मिनट के अंतर पर उपलब्ध होगा.
जारी बयान मेंकहा गया, "हम लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के हर संभव तरीकों को सावधानी से खोज रहे हैं और गूगल मैप्स के साथ मुंबई मेट्रो वन को जोड़ना इसे डिजिटल करने की दिशा में एक और कदम है."
गूगल मैप्स पर यूजर मेट्रो सर्विसिस विकल्प पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस विकल्प में जाकर यूजर्स को स्क्रीन पर उस स्टेशन से दोनों दिशाओं की ओर अगली मेट्रो सेवाओं की लिस्ट भी नजर आएगी.
यात्रियों की मदद के लिए यह एप सड़क, स्टेशन और प्लेटफार्म सहित स्टेशन के सभी तीन स्तरों पर सीढ़ियों, एस्केलेटर, एलीवेटर, टिकट काउंटर जैसी सभी सुविधाओं की जानकारी प्रदान करेगा.