MWC 2017: सैंमसंग Galaxy S8 और S8+ के स्पेसिफिकेशन हुए लीक
![MWC 2017: सैंमसंग Galaxy S8 और S8+ के स्पेसिफिकेशन हुए लीक Mwc 2017 Samsung Galaxy S8 And S8 Specification Sheets Leak Before Launch MWC 2017: सैंमसंग Galaxy S8 और S8+ के स्पेसिफिकेशन हुए लीक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/24201839/samsung.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ को की पहली झलक कंपनी MWC2017 में दिखा सकती है. हालांकि खबर ये भी है कि ये डिवाइस अप्रैल में एक स्पेशल इवेंट में ऑफिशियली लॉन्च होंगे. लेकिन इससे पहले technobuffalo और लीकस्टर इवान ब्लास ने सैमसंग के दोनों ही अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन लिस्ट शेयर की है.
![S8](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/24201405/S8.jpg)
technobuffalo की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच की QHD स्क्रीन दी गई है. ये स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड होगा जिसकी मतलब है कि ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट होगा.गैलेक्सी S8 में में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी. 12 डुअल मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.
Samsung Galaxy S8+ spec sheet. Impress your friends, confound your enemies...with knowledge. pic.twitter.com/lHrHge8BUa
— Evan Blass (@evleaks) February 22, 2017
लीकस्टर ईवान ब्लास ने अपने ट्विट हैंडल से गैलेक्सी S8+ की स्पेसिफिकेशन शीट शेयर की है. जिसके मुताबिक इसमें 6.4 इच की QHD स्क्रीन होगी. ये डिवाइस भी IP68 सर्टिफाइड होगा. वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है साथ ही 4 जीबी रैम दी गई होगी. इसका कैमरा भी गैलेक्सी S8 की तरह 12 डुअल मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस होगा.
ये दोनों डिवाइस किस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)