नई दिल्लीः चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वर्नी ने पिछले साल अपना 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था और इस साल कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना नया स्मार्टफोन अपोलो 2 लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये पहला स्मार्टफोन होगा जो 8 जीबी रैम के साथ आएगा. इसके अलावा आसुस का जोनफोन AR भी 8 जीबी वाला होगा जो 2017 के दूसरे क्वार्टर में बाजार में आएगा.


इसके साथ ही एपोलो 2 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो हेलियो X30 प्रोसेसर से लैस होगा. कंपनी ने ट्विटर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी कि डिवाइस के दो वैरिएंट 64 जीबी मैमोरी+ 6जीबी रैम और 128 जीबी+8जीबी रैम वैरिएंट में आएंगे.


इसके अलावा उम्मीद है कि यो फोन QHD डिस्प्ले के साथ आएंगे. मीडियाटेक हेलियो x30 प्रोसेसर को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था. यह हेलियो X20 का अपग्रेडेड प्रोसेसर है.