नई दिल्लीः MWC 2018 (मोबाइल वर्ल्ड) से पहले आज जापानी कंपनी सोनी ने अपने 26 फरवरी को होने वाले इवेंट का वीडियो टीजर जारी किया है. इसके साथ ही कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना नया एक्सपीरिया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी इस खबर पर मुहर लग गई है.
सोनी ने एक्सपीरिया के ट्विटर अकाउंट से 23 सेकेंड का ये टीजर वीडियो जारी किया है. जिसमें MWCSONY और 26 फरवरी की तारीख का जिक्र किया गया है. यानि सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ के लॉन्च होने के ठीक एक दिन बाद सोनी अपना स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी.
उम्मीद है कि सोनी एक्सपीरिया फ्लैगशिप एक्सपीरिया XZ2 और एक्सपीरिया XZ1 लॉन्च कर सकता है. वीडियो में हिंट दिया गया है कि आने वाला एक्सपीरिया स्मार्टफोन 2.5D कर्व्ड ग्लास बॉडी के साथ आ सकता है.
अबतक की रिपोर्ट्स की मानें तो सोनी के इस नए फ्लैगशिप में 18:9 अस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है जो OLED डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें सेनैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जा सकता है और 6 जीबी की रैम दी जाएगी. सोनी के इस स्मार्टफोन में 18 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा दिया जा सकता है. सोनी अपने बेहतरीन कैमरा के लिए जाना जाता है तो ऐसे में संभव है कंपनी इसबार भी कैमरा लेंस खास जोर देगी. इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है.
हालांकि टीजर वीडियो में कंपनी ने आने वाले सोनी स्मार्टफोन को लेकर कोई हिंट तक नहीं दिया है.