नई दिल्ली: मोबाइल की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत 26 फरवरी से बार्सिलोना में होने जा रही है. लेकिन साल 2018 के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले ही चाइनीज कंपनी शाओमी के फैंस के लिए बुरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शाओमी की ओर से कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया जाएगा.


पहले सामने आई जानकारियों में बताया जा रहा था कि शाओमी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 7 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च करेगी. इसके साथ ही यह भी दावा था कि Mi7 के साथ Mi Mix 2s को भी लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन अब शाओमी इंडिया के एक अधिकारी ने बताया है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान शाओमी कोई भी नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी.


आपको दिलचस्प बात बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस स्मार्टफोन्स के मद्देनज़र सबसे बड़ा इवेंट है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान ही लगभग सभी मोबाइल मेकर अपने साल के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च करते हैं.


वैसे ये पहला मौका नहीं है जब शाओमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करने का फैसला किया है. साल 2017 में शाओमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया था. हालांकि साल 2016 में शाओमी ने Mi5 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया था.


हालांकि, शाओमी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में हिस्सा लेने जा रही हैं. ऐसे में इस बात की संभावना है कि वह अपना कोई ना कोई प्रोडक्ट इस इवेंट में लॉन्च करेगी.  इसके अलावा ये भी हो सकता है कि वह चीन में लॉन्च किए गए नोट 5 का ग्लोबल लॉन्च इस इवेंट में पेश कर दे.