MWC 2019: Nokia 4.2, Nokia 3.2 और Nokia 1 प्लस को किया गया लॉन्च, ये है फोन की खासियत
नोकिया 4.2 में 5.7 इंच का HD डिस्प्ले पैनल और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी के स्टोरेज तो वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने नोकिया 4.2, नोकिया 3.2 और एंट्री लेवल नोकिया 1 प्लस स्मार्टफोन को बार्सिलोना में चल रहे MWC 2019 में लॉन्च कर दिया है. इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेक्स क्या है चलिए नजर डालते हैं.
नोकिया 4.2 और नोकिया 3.2
नोकिया 4.2 दो रंगों में आता है जिसमें ब्लैक और सैंड पिंक शामिल है. फोन की शुरूआती कीमत 12 हजार रुपये बताई जा रही है. नोकिया 3.2 दो कलर वेरिएंट में आता है जो ब्लैक और स्टील है. इसकी शुरूआती कीमत 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है. दोनों मॉडल्स की शिपिंग अप्रैल के महीने से शुरू होगी. नोकिया 4.2 में 5.7 इंच का HD डिस्प्ले पैनल और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी के स्टोरेज तो वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन की बैटरी 3000mAh की है. नोकिया 4.2 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
नोकिया 3.2 यूनीबॉडी डिजाइन और 6.26 इंच HD डिस्प्ले के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. फोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है. फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है तो वहीं 3 जीबी और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में फेस अनलॉक फीचर, फिंगरप्रिंट सेंसर, और गूगल असिस्टेंट बटन की सुविधा दी गई है. फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है.
कैमरे के मामले में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और तो वहीं एक अलग से डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. नोकिया 4.2 और 3.2 गूगल लेंस और एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन फैमिली के साथ आता है. यूजर्स को इस दौरान 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है जो ग्लिच फ्री प्यूर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस होगा.
नोकिया 1 प्लस की कीमत और स्पेक्स
नोकिया 1 प्लस एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और कंपनी इसे नोकिया 1 की बड़ बहन कह रहा है. फोन की कीमत 7 हजार रुपये के करीब हो सकती है. फोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें लाल, ब्लैक और ब्लू शामिल है. फोन 3डी नैनो टैक्सचर के साथ आता है और फोन में 5.45 इंच का FWVGA IPS डिल्प्ले दिया गया है.
फोन में मीडियाटेक MT6739WW SoC पॉवर के साथ आता है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है जिसमें 8 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज है तो वहीं 2500mAh की बैटरी. फोन में एंड्रॉयड 9 पाई दिया गया है. नोकिया 1 प्ल गूगल गो मैप्स और यूट्यूब गो के नए वर्जन के साथ आता है. कैमरे के मामले में फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.