MWC 2019: Oppo ने लॉन्च किया अपना पहला 5G स्मार्टफोन, फोन की खास बात 10x लॉसलेस जूम
इस एलान के साथ ओप्पो अब 5G फोन के मामले में सैमसंग के साथ जुड़ गया है. सैमसंग ने अपना पहला 5G गैलेक्सी एस10 को पिछले हफ्ते ही सैन फ्रॉंसिस्को के एक इवेंट में लॉन्च किया था.
नई दिल्ली: ओप्पो ने अपना पहला 5G मोबाइल टेलीफोनी और 10x लॉसलेस जूम डेवलपमेंट को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के इनोवेशन इवेंट में लॉन्च कर दिया. इवेंट का आयोजन स्पेन के बार्सिलोना में किया जा रहा है. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने इस दौरान अपना पहला 5G फोन लॉन्च किया तो वहीं इस बात की भी जानकारी दी कि फोन को साल 2019 के दूसरे क्वार्टर में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
इस एलान के साथ ओप्पो अब 5G फोन के मामले में सैमसंग के साथ जुड़ गया है. सैमसंग ने अपना पहला 5G गैलेक्सी एस10 को पिछले हफ्ते ही सैन फ्रॉंसिस्को के एक इवेंट में लॉन्च किया था. वहीं अगर कंपनी के 5G लैंडिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो ओप्पो ने इसके लिए स्विसकॉम, टेलस्ट्रा, ऑप्टमस के साथ साझेदारी की है जो यूरोपियन मार्केट में 5G सपोर्ट देगी.
2019 में यूएस, साउथ कोरिया, चीन और यूरोप के कुछ हिस्सों में 5G स्मार्टफोन्स के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन इंटरनेट आ जाएगा. वहीं कनाडा और भारत जैसे देशों को इसके लिए अगले साल तक इंतजार करना पड़ सकता है. ओप्पो के वॉयस प्रेजिडेंट एन्यी जियांग ने कहा, 'हमें नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नॉलजी और इनोवेशन मीडिया के साथ शेयर करते हुए गर्व हो रहा है.' उन्होंने कहा कि हम नए इनोवेशंस पेश करते रहते हैं और यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देना हमारा उद्देश्य है.'
बता दें कि ओप्पो ने अपने जूम वाले फीचर को सबसे पहले इसी महने चीन में लॉन्च किया था और अब कंपनी ग्लोबल मार्केट के लिए एक फॉर्मल एलान कर चुकी है. इसके लिए कंपनी ने टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरे सेटअप को अपना रही है जो अल्ट्रा वाइड लेंस और स्टैंडर्ड लेंस के साथ आएगा.