नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर सकती है. कंपनी की तरफ से इसके लिए 'ब्लॉक योर डेट' मीडिया इन्वाइट्स भी भेजना भी शुरू हो चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बार्सिलोना में 23 फरवरी 2020 से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जहां कंपनी इस नए डिवाइस को पेश कर सकती है. हांलाकि Vivo की तरफ से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है और न ही आगामी फोल्डेबल डिवाइस को लेकर भी जानकारी नहीं मिली है.
सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की कामयाबी के बाद अब लगने लगा है कि अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी अब इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी करने लगी हैं. वैसे इस तरह के डिवाइसेस की शुरूआती कीमत ज्यादा है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ कम कीमत वाले डिवाइस भी आ सकते हैं.
अभी हाल ही में Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन V17 को लॉन्च किया था. 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपये रखी गई है. कंपनी ने इसे मिडनाइट ओशन और ग्लेशियर आइस दो कलर ऑप्शन में पेश किया है.
नए Vivo V17 में फुल HD+ के साथ 6.38 इंच का सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यूजर्स को इसमें मूवी, फोटो और गए गेम्स खेलने का बिल्कुल नया एक्सपीरिएंस मिलेगा.
इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल AI प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापक्सल का लेंस और 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस शामिल हैं. इतना ही नहीं सेल्फी लवर्स के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जोकि सुपर नाइट सेल्फी मोड से लैस है.
परफर्मेंस के लिए नए Vivo V17 को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस किया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन फनटच ओएस 9.2 पर काम करता है जोकि एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है.