नई दिल्लीः बैटरी चार्जर्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी एनरजाइजर्स ने MWC 2018 में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए है. एनरजाइजर के इन स्मार्टफोन को बनाने का लाइलेंस Avenir मोबाइल्स के पास है जिसने इन स्मार्टफोन्स को डिजाइन किया है. कंपनी के तीन स्मार्टफोन एनरजाइजर पावर मैक्स P16K प्रो, एनरजाइजर पावर मैक्स P490S और हार्डकेस H590S हैं. ये तीनों ही स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.


पावर मैक्स P16K प्रो में 16000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. इस हैंडसेट में 5.99 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है. स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो P25 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी गई है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है.

कैमरा के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन बेहतर है. इसमें 16MP+13MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो PDAF और डुअल टोन एलईडी के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13MP+5MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिया जाएगा.


इसके दूसरे स्मार्टफोन पावर मैक्स P490S में 4.95 इंच की स्क्रीन दी गई है जो FWVGA डिस्प्ले के साथ आता है इसकी रिजॉल्यूशन 480x854p के साथ आता है. एंड्रॉयड ओरियो वाला ये स्मार्टफोन क्वार्डकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी की रैम दी गई है.


पावर मैक्स P490S में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो माइक्रो कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है. इसके कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP+0.3MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए 5MP+0.3MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है. ये स्मार्टफोन 4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है.


अब बात एनरजाइर हार्डकेस H590S की. ये स्मार्टफोन 5.9 इंच की स्क्रीन के साथ आती है जो फुल HD+ डिस्प्ले और कॉर्निंग ग्लास 3 के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी रैम के साथ आता है. इसके कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP+0.3MP का रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं इसमें 13MP+ 0.3MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.


एनरजाइजर के ये स्मार्टफोन इस साल के दूसरे क्वार्टर से बाजार में उपलब्ध होंगे. उम्मीद है कि ये जल्द भारतीय़ बाजार में आएं.