नई दिल्ली: कई बार हमें कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो हम उसे वापस कर देते हैं. इसी से बचने के लिए वॉलमार्ट अधिकृत मिंत्रा यूजर्स को शॉपिंग पर अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहा है. लेकिन ये डिस्काउंट तब यूजर्स को दिया जाएगा जब वो मिंत्रा से इस बात का वादा करेंगे कि एक बार प्रोडक्ट को खरीदने के बाद वो उसे वापस नहीं करेंगे. ये तरीका ठीक ई कॉमर्स अमेरिकी फर्म जेट.कॉम की तरह ही है जहां यूजर्स को उस वक्त डिस्काउंट दिया जाता है जब वो कोई सामान रिटर्न नहीं करते.
मिंत्रा यूजर्स को मुफ्त रिटर्न और एक्सचेंज देता है तो वहीं अब यूजर्स को चेकआउट के दौरान नॉन रिटर्नेबल का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. ये अलग अलग प्रोडक्ट पर लागू है. ऑफर लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक और होम डेकॉर और दूसरों पर उपलब्ध है.
इस स्कीम से ऑनलाइन कंपनी फायदा लेना चाहती है. जहां उसे रिटर्न पर बचत मिलेगा. इसे रिवर्स लॉजिस्टिक्स कहते हैं. बता दें कि ऑनलाइन फैशन डीलिंग पोर्टल्स को रिटर्न में 15 से 20 प्रतिशत का नुकसान होता है. वहीं इसमें यूजर्स को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता. अब इस तरीके से यूजर्स के लिए खरीदारी करना आसान होगा. जबसे वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट को अधिकृत किया है मिंत्रा और जबॉंग में अभी तक कई बदलाव आ चुके हैं.