नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी Yerha.com ने अपना नया फोन इलारी नैनोफोन C भारत में लॉन्च किया. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे छोटा फोन है. ये सबसे छोटा GSM फोन है जो एक क्रेडिट कार्ड जितना बड़ा है. इलारी नैनोफोन C की कीमत भारत में 3,940 रुपये है. ये बाजार में ब्लै, रोज गोल्ड औऱ सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.


इलारी नैनोफोन C का वजन 30 ग्राम है. इसमें 1 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 128x96 पिकस्ल TFT डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक MT6261D चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 32 एमबी की रैम दी गई है. 32 एमबी की स्टोरेज वाले इस फोन की इँटरनल स्टोरेज 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.


ये डुअल सिम सपोर्टिव फोन है और इसके दोनों ही सिम स्लॉट माइक्रो सिम सपोर्टिव है. 280mAh बैटरी वाला ये फोन यूजर को 4 घंटे तक का टॉकटाइम देगा. वहीं स्टैंडबाई मोड में 4 दिन तक का बैटरी बैकअप मिलेगा. इसके अलावा फोन में एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, फोन रिकर्डिंग जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है साथ ही माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है.


इस लॉन्च के मौके पर कंपनी ने कहा कि इलारी नैनोफोन C स्टाइलिश, कॉम्पेक्ट और एंटी-स्मार्ट मोबाइल फोन है. इसे बनाने के पीछे उन यूजर्स का खास ख्याल रखा गया है जो एक्टिव लाइफस्टाइल होने के बावजूद खुद को वर्चुअल दुनिया से थोड़ा दूर रखना चाहते हैं.