Amazon बेच रहा है हिंदू देवी, देवताओं की चित्र वाले प्रोडक्ट्स, कंपनी के खिलाफ लोगों में नाराजगी
संपर्क करने पर एमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि एमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. प्रवक्ता ने बताया कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है.
नई दिल्ली: एमेजन कंपनी को उस समय हजारों लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा जब उसके आनलाइन खुदरा बिक्री मंच पर हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों वाले प्रोडक्ट्स और टायलेट सीट कवर दिखाई दिए. देखते ही देखते 24,000 से अधिक ट्वीट उसके खिलाफ आ गए. कुछ ट्वीट में तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया गया. इनमें ‘‘बायकॉट एमेजन’’ ट्विटर पर सबसे अधिक ट्रेंड कर रहा था.
You have no right to hurt any religious sentiments and beliefs @amazon @AmazonHelp @AmazonUK @amazonIN never ever buying from your platform and uninstalling you. You better need to learn to respect other religions and countries #BoycottAmazon Disgusting would you put Jesus on ???? pic.twitter.com/Sx31LdTBDq
— Manushi Mishra (@manushimishra) May 16, 2019
संपर्क करने पर एमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि एमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कारवाई का सामना करना पड़ सकता है. उन विक्रेताओं को एमेजन के प्लेटफार्म से हटाया भी जा सकता है.
I used to on @amazon products. But after seeing this im boycottimg amazon and vl nvr buy anythng. Cheapness on its height. Disgusting#BoycottAmazon pic.twitter.com/xQl4nwPj8d
— Chowkidar Tania Majumder (@TaniaMajumder83) May 16, 2019
प्रवक्ता ने बताया कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब एमेजन की हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने के लिए आलोचना हो रही है. पहले हुए विरोध के बाद एमेजन ने इस तरह की सामग्री की बिक्री रोक दी थी लेकिन अब उसने एक बार फिर अपने प्लेटफॉर्म से ऐसा करना शुरू कर दिया है.
इंटरनेट यूजर्स इस बात से नाराज हैं कि ऑनलाइन बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी ऐसे सामान बेच रही है, जिन पर भगवान शिव, विष्णु, कृष्ण और गणेश की छवियां हैं. इन सामान में गंदे पैर पोछने के लिए काम में आने वाले पायदान से लेकर टॉयलेट शीट का कवर तक शामिल है.@SushmaSwaraj @rsprasad @PMOIndia plz look into it see how amazon is selling such products ???????????????? pic.twitter.com/62hQL9W5wh
— vishal mohan (@vishalkoolhunk4) May 16, 2019
मैं चाहता हूँ आज देश @amazon को जवाब दे कि भारत आस्था और परमात्मा से जुड़ा देश है।आप ऐसे सौ करोड़ लोगों के आराध्य को अपमानित करके इस देश में व्यापार नहीं कर सकते। आप देश से माफ़ी माँगे और दोबारा ऐसा नहीं होगा इसके लिए आश्वस्त करें! #BoycottAmazon@TajinderBagga @Kiranja34522516 pic.twitter.com/HsQnkWkdDn
— ⚜▂▄▅_Sünîl_▅▄▂⚜ (@ImSunil_1) May 16, 2019