नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स भारत के यूजर्स को एक नया ऑफर जल्द ही दे सकता है. इसको लेकर अभी टेस्टिंग चल रही है. इस ऑफर के तहत नेटफ्लिक्स भारतीय यूजर्स से पहले महीने के सब्सक्रिप्शन के सिर्फ 5 रुपये लेगा. हालांकि नेटफ्लिक्स का कहना है कि ये ऑफर सभी के लिए नहीं रहेगा. जो लोग पहली बार नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेंगे उनमें से कुछ लकी यूजर्स को ही इस ऑफर का फायदा होगा. बता दें कि नेटफ्लिक्स लगातर यूजर्स को नए फीचर्स देने और सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने को लेकर टेस्टिंग कर रहा है.
नेटफ्लिक्स के एक स्पोकपर्सन ने बताया कि नेटफ्लिक्स की मार्केटिंग और नेटफ्लिक्स को प्रमोट करने के लिए ये कदम उठाया जा सकता है. अभी ऑफर को लेकर टेस्टिंग चल रही है. अगर ये टेस्टिंग सफल होती है तो ये ऑफर सभी नए यूजर्स को दिया जाएगा.
क्या है ऑफर
यूजर्स किसी भी नेटफ्लिक्स प्लान - 199 रुपये के मोबाइल प्लान, 499 रुपये के प्लान, 649 रुपये के स्टैंडर्ड प्लान और 799 रुपये के प्लान का विकल्प चुन सकते हैं. इनमें से कोई भी प्लान लेने के लिए यूजर्स को सिर्फ 5 रुपये देने होंगे. साथ ही सब्सक्राइब किए गए प्लान के अनुसार यूजर्स को सारे ऑफर मिलेंगे. बता दें कि इससे पहले के ऑफर के तहत अगर आप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको एक महीने के सब्सक्रिप्शन के पैसे नहीं देने होते हैं.
ये भी पढ़ें-
Galaxy A सीरिज में अब आ रहा है Samsung का नया बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Honor 9X Pro में मिलेगा 6.59 इंच का Full hd+डिस्प्ले, जानें कीमत और फीचर्स