सिर्फ 250 रुपये में मिलने जा रहा है NETFLIX का सब्सक्रिप्शन पैक, ये रही पूरी जानकारी
इन यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है जहां इस टैग को हटाने के लिए नेटफ्लिक्स ने सिर्फ 250 रुपये के सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रही है. नेटफ्लिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्लान को 500, 650 और 800 रुपये वाले प्लान के साथ लिस्ट भी किया गया था लेकिन अब इसे हटा लिया गया है.
नई दिल्ली: भारत में वीडियो स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म अब काफी मशहूर हो रहे हैं जिसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और एमेजन प्राइम जैसे बड़े वीडियो स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म शामिल है. लेकिन इस बीच एक चीज जो इन यूजर्स को सब्सक्रिप्शन पैक लेने से रोक देती है वो है इन वीडियो प्लेटफॉर्म के चार्जेस. अगर आपको याद है तो बता दें कि नेटफ्लिक्स एक महीने के लिए पहले मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देता है और फिर अगले महीने से आपसे वो पैसे वसूलता है. लेकिन कई भारतीय यूजर्स एक महीने इस्तेमाल कर उसका सब्सक्रिप्शन नहीं लेते. इस मामले में एक रिपोर्ट भी आई थी जिसमें ये कहा गया था कि ऐसा करने में भारतीय यूजर्स सबसे आगे हैं.
खैर, अब इन यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है जहां इस टैग को हटाने के लिए नेटफ्लिक्स ने सिर्फ 250 रुपये के सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कर रही है. बता दें कि यदि ऐसा होता है कि नेटफ्लिक्स का यह प्लान पूरी दुनिया में सबसे सस्ता प्लान होगा.
कैसा होगा प्लान
नेटफ्लिक्स का यह प्लान सिर्फ मोबाइल/टैबलेट के लिए ही होगा. इस प्लान के तहत आप डेस्कटॉप या टीवी पर कंटेंट नहीं देख पाएंगे. नेटफ्लिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्लान को 500, 650 और 800 रुपये वाले प्लान के साथ लिस्ट भी किया गया था लेकिन अब इसे हटा लिया गया है. इस प्लान के तहत भी पहले महीने आप फ्री में नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस प्लान के तहत एचडी, अल्ट्रा एचडी कंटेंट नहीं मिलेंगे. इसके तहत आप सिर्फ एसडी कंटेंट ही देख पाएंगे. इसके अलावा आप इस प्लान के तहत एक ही डिवाइस पर नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके तहत आपको अनलिमिटेड फिल्म्स और टीवी प्रोग्राम्स देख सकेंगे.
इसके अलावा कंपनी विकली प्लान्स की भी टेस्टिंग कर रहा है जो 125 रुपये का होगा. तो वहीं प्रीमियम यूजर्स को 200 रुपये देने होंगे. अभी के अगर प्लान की बात करें तो बेसिक प्लान 500 रुपये, स्टैंडर्ड प्लान 650 रुपये और प्रीमियम प्लान 800 रुपये का है.