नई दिल्ली: एपल ने आखिरकार अपना मोस्ट अवेटेड आईपैड प्रो मॉडल्स, नया मैक मिनी और नया मैकबुक एयर लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक इवेंट में यानी की ब्रूकलिन अकादमी ऑफ म्यूजिक में लॉन्च किया. सभी डिवाइस भारत में जल्द ही उपलब्ध होंगे. तो चलिए हम आपको इन तीनों नए डिवाइस यानी की आईपैड प्रो, मैकबुक एयर और मैक मिनी के बारे में जानकारी देते हैं.



एपल 11 इंच आईपैड प्रो


आईपैड प्रो 4 स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें वाईफाई और वाईफाई + सेलुलर मॉडल उपलब्ध है. इनकी कीमत कुछ इस प्रकार है.


वाईफाई मॉडल्स


64GB- 799 डॉलर


256GB- 949 डॉलर


512GB- 1149 डॉलर


1 टीबी- 1549 डॉलर




वाईफाई + सेलुलर वेरिएंट की कीमत कुछ इस प्रकार


64GB- 949 डॉलर


256GB- 1099 डॉलर


512GB - 1299 डॉलर


1TB- 1699 डॉलर



ये सभी मॉडल्स अगले हफ्ते से अमेरिका में उपलब्ध होंगे. वहीं भारत में वाईफाई मॉडल की शुरूआती कीमत 71,900 रुपये है तो वहीं वाईफाई + सेलुलर वेरिएंट की शुरूआती कीमत 85,900 रुपये है.


11 इंच के आईपैड प्रो की कुछ स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें 11 इंच का रेटिना स्क्रीन दिया गया है जो 2388x1668 पिक्सल्स के साथ आता है. साथ में प्रोमोशन टेक और ट्रू टोन डिस्प्ले की भी सुविधा दी गई है. यहां A12X बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. टैबलेट में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस बार डिवाइस से टचआईडी फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा हटा दी गई है तो वहीं अब फेसआईडी फीचर दे दिया गया है. वहीं ये पहला ऐसा डिवाइस है जो यूएसबी टाइप सी पोर्ट और बड़ी बैटरी के साथ आता है.


एपल 12.9 इंच का आईपैड प्रो


12.9 इंच का आईपैड प्रो भी 11 इंच मॉडल की तरह ही है.


वाईफाई वेरिएंट की कीमत


64GB- 999 डॉलर


256GB-1149 डॉलर


512GB- 1349 डॉलर


1TB- 1749 डॉलर


वाईफाई+ सेलुलर मॉडल की कीमत


64GB- 1149 डॉलर


256GB-1299 डॉलर


512GB- 1499 डॉलर


1TB- 1899 डॉलर


वाईफाई मॉडल की भारत में शुरूआती कीमत 89,900 रुपये है तो वहीं बेस वेरिएंट यानी की वाईफाई + सेलुलर की कीमत 1,03,900 रुपये है.


स्पेक्स के मामले में आईपैड प्रो में 12.9 इंच का रेटिना स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो प्रोमोशन टेक और ट्रूटोन डिस्प्ले के साथ आता है. बाकी स्पेक्स की अगर बात करें तो यहां एपल के A12 बायोनिक्स प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं नेक्स्ट जेनरेशन न्यूरल इंजन, M12 कोप्रोसेसर और 12 मेगापिक्सल का सेंसर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.


एपल मैकबुक एयर 2018


नए मैकबुक एयर लैपटॉप की शुरूआती कीमत 1199 डॉलर है और ये अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा. वहीं अगर आप भारत से इसे खरीदना चाहते हैं तो ये आपको 1,14,900 रुपये की कीमत पर पड़ेगा. प्री ऑर्डर की शुरूआत 7 नवंबर से हो रही है. कुछ नए फीचर्स जो इसमें जोड़े गए हैं वो हैं टच आईडी, इंटेल 8th जेनरेशन प्रोसेसर, 8 जीबी और 16 जीबी रैम सपोर्ट और 1.5 टीबी का SSD स्टोरेज वेरिएंट. ये पहले से ही 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है.



इसमें 13.3 इंच का LED बैकलिट रेटिना डिस्प्ले है जो IPS टेक्नॉलजी और 2560x1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. लैपटॉप 12 घंटों का वेब ब्राउजिंग सपोर्ट करता है. वहीं इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 2 थंडरबोल्ट 3 यूएसबी पोर्ट सी दिए गए है. मैकबुक एयर में फोर्स टच ट्रैकपैड दिया गया है. वहीं इसमें SDXC कार्ड स्लॉट की सुविधा नहीं दी गई है. डिवाइस गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर मॉडल में उपलब्ध होगा.


एपल मैक मिनी 2018


नए मैक मिनी डेस्कटॉप की कीमत 799 डॉलर और 1099 डॉलर है जो 4 और 6 कोर मॉडल्स में उपलब्ध है. भारत में डिवाइस की शुरूआती कीमत 75,900 रुपये है और ये 7 नवंबर से यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.  ये 8 जीबी रैम और 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी के कैपेसिटी के साथ आता है. स्टोरेज के मामले में इसमें 128 जीबी, 256 जीबी और 2 टीबी की सुविधा दी गई है. डिवाइस में UHD ग्राफिक्स 630 गिया गया है.