नई दिल्ली: अल्फाबेट गूगल ने बुधवार को 2013 के बाद पहली बार जीमेल को रीडिजाइन करने की बात कही है. कंपनी ने कहा है कि सिक्यूरिटी, ऑफलाइन फीचर और बेहतर माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक की तैयारी करने में तकरीबन 2 साल का लंबा वक्त लग गया. आपको बता दें कि जी सूट वर्कप्लेस बंडल में ये गूगल का अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट है. हालांकि इससे पहले जी- सूट इंस्टैंट मैसेजिंग और स्प्रैडशीट सॉफ़्टवेयर जैसी चीजें एड कर चुका है.


गूगल ने कहा कि जीमेल के साथ वो अपने ई- मेल स्टोरेज डेटाबेस को और बढ़ाएगा तो वहीं डिवाइस के चारो ओर मैसेज सिंक करने के लिए यूनीफाइड थ्री डुएलिंग सिस्टम भी लगाएगा.  साथ ही सेवा को और बढ़ाने के लिए अपग्रेडेड सिस्टम्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा. यह फीचर गूगल के टेंसर प्रोसेसिंग चिप की मदद से होगा, जिसमें 'सजेस्टिड रिप्लाई' और हाइक चैट वाला 'नजेस' भी ईमेल के ज़रिए भेजा जाना संभव होगा.


जीमेल के प्रोडक्ट मैनेजर जैकॉब बैंक ने कहा कि, 'यह हमारे फ्लैगशिप प्रोडक्ट का नया अवतार है, जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, गूगल ने इस नए अवतार पर हुए खर्च के बारे में नहीं बताया है.''


सिक्यॉरिटी एवं स्मार्ट्स


आपको बता दें कि जीमेल के इस नए अवतार के बाद गूगल बैंक का कहना है कि इस फीचर के ज़रिए यूज़र को 90 दिन तक ऑफलाइन ईमेल की सुविधा मिलेगी. तो वहीं अगर कोई यूजर ईमेल करते समय 'कॉन्फीडेंशियल' विकल्प चुनता है तो सिर्फ मेल प्राप्त करने वाले व्यक्ति तक की सीमित रहेगी. इस फीचर के साथ ये भी कहा गया है कि इसमें फोन पर ओटीपी भी भेजा जाएगा.


वहीं अगर अन्य बदलाव की बात करें तो जीमेल साइट में गूगल का कैलेंडर, टास्क और नोट सेवाएं दी जाएंगी.


आप कैसे पा सकते हैं नया जीमेल?


जीमेल का कहना है कि 2013 के बाद वो सबसे बड़ा बदलाव कर रहा है. तो वहीं कई नए फीचर्स के साथ सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए भी कई बदलाव किए गए हैं. लेकिन अगर इस नए जीमेल का इस्तेमाल यूजर्स करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले यूजर को सेटिंग में जाना होगा जहां वो ट्राइ द न्यू जीमेल को टैप कर सकते हैं. इसके बाद अगर यूजर किसी कारण पुराने जीमेल विंडों को ही चुनना चाहता है तो दोबारा गो बैक टू क्लासिक जीमेल पर स्विच कर सकता है.