नई दिल्ली: एपल ने इस साल तीन नए आईफोन लॉन्च किए जहां सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल आईफोन XR था. अब कंपनी इस साल नया आईफोन लॉन्च करेगी जहां कहा जा रहा है कि फोन में तीन कैमरे और छोटा नॉच दिया जाएगा. दरअसल इस रिपोर्ट का खुलासा फोर्ब्स में किया गया है जहां Apple iPhone XI की एक कॉन्सेप्ट इमेज शेयर की है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी अगले आईफोन में 3D कैमरा देने के लिए सोनी के साथ काम कर रही है.


सोनी द्वारा तैयार बनाए गए इस सेंसर से आईफोन की नॉच की साइज कम हो जाएगी, जिससे आईफोन यूजर्स को बड़ी स्क्रीन मिल सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनी के 3D कैमरे का इस्तेमाल AR और VR एप्स में भी किया जा सकेगा. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.


एपल नहीं कर पा रहा है भारत में कमाल


भारत में फिलहाल एशियन स्मार्टफोन मार्केट यानी की चीनी स्मार्टफोन कंपनियों का दबदबा है और समय के साथ इन कंपनियों की सेल्स और बढ़ रही है. लेकिन इस दौरान एपल के हाथ से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की पकड़ अब छूट रही है. पहले जहां भारत में एपल काफी मशहूर था तो वहीं अब ऐसा नहीं है. WSJ की एक रिपोर्ट के अनुसार एपल के महंगे फोन अब भारत में मौजूद सस्ते फोन को टक्कर नहीं दे पा रहें हैं. एपल को पीछे छोड़ने में जिन ब्रैंड्स का सबसे बड़ा हाथ है वो हैं सैमसंग, शाओमी और ओप्पो.


आज एपल की हालत भारत में वो हो गई है कि पहले साल 2013 में जहां एक दिन में 80 फोन बिका करते थे तो वहीं अब सिर्फ एक ही फोन बिक रहा है. ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि लोगों के पास कई सारे ब्रैंड्स के साथ एंड्रॉयड डिवाइस भी मौजूद हैं. तो वहीं अब लोग ऑनलाइन फोन लेना ज्यादा पसंद करते हैं. अब यूजर्स एपल के 70 हजार और 1 लाख रुपये के फोन के बजाय उसी से जुड़े फीचर्स वाले फोन खरीद रहें हैं. जिसमें वनप्लस सबसे आगे हैं. बता दें कि बजट स्मार्टफोन में जहां शाओमी भारत में नंबर 1 है तो वहीं प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज में वनप्लस सबसे ऊपर हैं.


रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया कि एक तरफ एपल के प्रीमियम स्मार्टफोन दूसरे देशों में अच्छा खासा कारोबार कर रहें हैं तो वहीं भारत में ये स्मार्टफोन्स अब पूरी तरह से फेल होने लगे हैं. जिससे कंपनी की चिंता बढ़ने लगी है.