दरअसल आईफोन ने इस साल तीन नए मॉडल लॉन्च किए थे. जिसमें सिर्फ एक आईफोन XR ही था जिसका प्रदर्शन काफी बेहतरीन था. कंपनी को इस मॉडल से काफी फायदा हुआ था तो वहीं लोगों को भी ये फोन काफी पसंद आया था. रिसर्च को अमेरिकी आधारित रिसर्च फर्म कंज्यूमर इंटेलिजेंस पार्टनर्स ने किया है. (CIPR)
रिपोर्ट में देखा गया कि आईफोन XR लॉन्च होने के 30 दिनों के बाद करीब 16 प्रतिशत एंड्रॉयड यूजर्स ने अपने फोन को आईफोन में अपग्रेड किया है. बता दें कि ये आंकड़ा साल 2017 में लॉन्च हुए आईफोन 8 और 8 प्लस ज्यादा है जो 12 प्रतिशत था. वहीं साल 2017 में आईफोन X के लिए ये आंकड़ा 11 प्रतिशत था.
CIRP रिसर्च ने कहा कि कुल 32 प्रतिशत कुल आईफोन XR पिछले 30 दिनों के अंदर बिक चुके हैं जो अमेरिकी आईफोन सेल के अंदर आते हैं. वहीं रिसर्च फर्म का ये भी मानना है कि ये सर्वे कुल 165 अमेरिकी एपल यूजर्स पर किया गया है जिन्होंने 30 दिनों के दौरान आईफोन खीरदा. बता दें कि आईफोन XR को अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया था.