शाओमी A3 स्मार्टफोन इंडिया में करेगी लॉन्च, तस्वीरें आई सामने
शाओमी ने इंडिया में बुधवार को लॉन्च इवेंट रखा है. शाओमी इस इवेंट में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी 17 जुलाई को इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही Mi A3 की तस्वीरें सामने आ गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी चीन में लॉन्च किए गए Mi CC9e स्मार्टफोन को स्टॉक एंड्रायड वर्जन के साथ इंडिया में लॉन्च करेगा. शाओमी ने कुछ महीने पहले ही चीन में Mi CC9 सीरीज को लॉन्च किया था.
शाओमी ने 17 जुलाई को होने वाले लॉन्च इवेंट में K20 और K20 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बारे में जानकारी दी है. चूंकि Mi की A सीरीज ग्लोबल प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च की जाती है और इसका लॉन्च इवेंट भी 17 जुलाई को ही रखा गया है, इसलिए उम्मीद जा रहा है कि इसी इवेंट में कंपनी यह स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
स्मार्टफोन से जुड़ी हुई जानकारियां देने वाली वेबसाइट GSMAreana पर A3 की तस्वीरें सामने आई हैं. इस वेबसाइट ने तस्वीरें शेयर करने के साथ स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में भी जानकारी दी है. तस्वीरों से जाहिर होता है कि कंपनी स्मार्टफोन के ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन में भी रेडमी नोट 7 प्रो की तरह ही 48 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया जाएगा. हालांकि स्मार्टफोन में एक एकस्ट्रा सेंसर भी दिया जा सकता है जो कि अल्ट्रा वाइड फोकस पर काम करेगा.
(Image Credit: Winfuture.de)स्मार्टफोन की अन्य खूबियों में 6.08 इंच का एमोलेड डिस्प्ले शामिल हैं. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. हालांकि प्रोसेसर के फ्रंट पर कंपनी मीड रेंज के साथ ही जाएगी. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 665 या फिर स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होने के दावे किए जा रहे हैं. जहां तक स्मार्टफोन की कीमत की बात है उसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
Nuestros Mi Fans lo tienen claro, la serie Mi A reúne todo lo necesario: sistema Android, y todas las ventajas de ser un dispositivo Xiaomi. ¿Preparados para lo que está a puntito de llegar el miércoles 17 de julio? 🤭#AndroidONE #MiA3 pic.twitter.com/4OjiWl5cD4
— Xiaomi España (@XiaomiEspana) July 15, 2019