Redmi का ये शानदार स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में देगा दस्तक, कंपनी ने जारी किया टीजर
रेडमी नोट 9 सीरीज के तहत कंपनी अभी दो शानदार स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट प्रो मैक्स फोन लॉन्च कर चुकी है. रेडमी नोट 9 इस सीरीज का तीसरा फोन होगा जो भारतीय बाजार में दस्तक देगा.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने मोबाइल का टीज़र जारी कर इसकी जानकारी दी है. शाओमी इंडिया के MD मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एर फोटो शेयर की है.
गौर से देखने पर पता चलता है कि ये स्मार्टफोन RedMI Note 9 होगा.
???? Mi Fans, brace yourselves for the rise of a brand new BEAST from #Redmi! ????
Unparalleled speed, unparalleled power, unparalleled camera - #UndisputedChampion is coming soon! ⚡️ ???? RT if you can guess the device? Head here to get notified: https://t.co/XVn6dGHAAT#Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/XDMFhfVfFR — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) July 9, 2020
इससे पहले कंपनी रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट प्रो मैक्स फोन लॉन्च कर चुकी है.
Fasten your seatbelts and get set for an all new BEAST from the #Redmi family ????
Undisputed speed, undisputed performance- the #UndisputedChampion is coming soon! ⚡ Can you guess what we're hinting at? ???? ???? RT this tweet and head here to get notified: https://t.co/XYxRbFgKft pic.twitter.com/40uAHi8pY0 — Redmi India (@RedmiIndia) July 9, 2020
Redmi Note 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस
अगर इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन को दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक में अवेलेबल है. अगर बैटरी की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 5,020 mAH की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कीमत
भारत में Redmi Note 9 Pro की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. इस प्राइस में इसका 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तक रखी गई है.
Redmi Note 9 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच डिस्प्ले दिया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन के फ्रंट और बैक साइड पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है.
फोन के रियर में 64MP Quad कैमरा सेटअप दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है.इस फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है. आज तक redmi के जितने भी फ़ोन भारत में मौजूद हैं, उनमें से इस फोन में सभी बड़ी बैटरी इसी फोन में दी गई है. इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट दिया है. कंपनी के मुताबिक यह फोन सिर्फ 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है. कंपनी का दावा है कि बैटरी 20 दिन से ज्यादा स्टैंडबाय टाइम देती है.
कीमत रेडमी नोट नोट प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है. कंपनी एयरटेल यूजर्स को 298 रुपये और 398 रुपये वाले रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट दे रही है.
Oppo A11K भी हुआ लॉन्च वहीं Oppo A11K भी लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 8,990 रुपये रखी है. इस फोन में फ्लोइंग सिल्वर और फ्लोइंग ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं. ग्राहक इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.
एमेजन प्राइम वीडियो में आया नेटफ्लिक्स जैसा यूजर प्रोफाइल फीचर, ऐसे करें सेटअप DigiLocker क्या है और कैसे करें इसका इस्तेमाल ? जानिए पूरी जानकारी