Twitter में आया नया वायरस, बाहर आ रहे हैं एंड्रॉयड यूजर्स के प्राइवेट Tweet
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार इस वायरस यानी की बग को फिक्स कर दिया गया है और कंपनी ने प्रोटेक्ट यॉर ट्वीट सेटिंग्स को डिसेबल कर दिया है. हालांकि इस बग ने iOS और डेस्कटॉप यूजर्स को नुकसान नहीं पहुंचाया.
नई दिल्ली: ट्विटर में एक बड़ा वायरस सामने आया है जहां कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक हो रहे हैं. ये ट्वीट उन लोगों के हैं जिन्होंने पांच साल के बाद अपने अकाउंट में कोई बदलाव किया है. जैसे सेटिंग्स में इमेल को बदलना या अकाउंट को लिंक करना.
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार इस वायरस यानी की बग को फिक्स कर दिया गया है और कंपनी ने प्रोटेक्ट यॉर ट्वीट सेटिंग्स को डिसेबल कर दिया है. हालांकि इस बग ने iOS और डेस्कटॉप यूजर्स को नुकसान नहीं पहुंचाया. अपने हेल्प पेज पर ट्विटर ने कहा कि, ' अगर आपने प्रोटेक्टेड ट्वीट्स को सेटिंग्स में ऑन कर रखा है तो आप इसकी चंगुल में फंसेंगे. तो वहीं अगर आपने 3 नवंबर 2014 से लेकर 14 जनवरी 2019 तक अपने अकाउंट के इमेल एड्रेस में कुछ बदलाव किया है तो फिर भी आपके प्राइवेट ट्वीट पर खतरा है.'
ट्विटर ने आगे कहा कि अपने प्राइवेस सेटिंग्स में जाकर बदलाव करें जिससे ये बग आपके अकाउंट पर कोई खतरा न डाल सके. पिछले साल ट्विटर ने 336 मिलियन यूजर्स को अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलने को कहा था क्योंकि कंपनी के सिस्टम में कोई बग आ गया था. जिसके बाद यूजर्स के अकाउंट पर हैकर्स का खतरा था इसलिए कंपनी ने ये कदम उठाया.