OnePlus 6T में नहीं दिया जाएगा 3.5mm का हेडफोन जैक, लॉन्च किया जाएगा नया बुलेट टाइप सी बुलेट इयरफोन
नए इयरफोन की कीमत 1,490 रुपये होगी और ये ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल के जरिए उपलब्ध होगा. हालांकि कंपनी ने इसकी तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
नई दिल्ली: वनप्लस 6 टी को लेकर कई बाते सामने आ रही है जिसमें CNET के हवाले से ये कहा जा रहा है कंपनी फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर को हटाकर इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दे सकती है. वहीं अब ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी 3.5mm का हेडफोन जैक भी हटा देगी. और ये फोन के नए एक्सेसरी के लॉन्च के साथ यानी की टाइप सी वर्जन के बुलेट वी2 इयरफोन के साथ ऐसा कहा गया है.
नया वनप्लस बुलेट वी2 इयरफोन को 'टाइप सी बुलेट' के नाम से जाना जा रहा है जहां ये कहा जा रहा है कि कंपनी इसे नेक्स्ट डिवाइस के रुप में क्वार्टर 4 2018 में उतार सकती है. नए इयरफोन की कीमत 1,490 रुपये होगी और ये ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल के जरिए उपलब्ध होगा. हालांकि कंपनी ने इसकी तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
डिजाइन की अगर बात करें तो पोन टाइप सी का डिजाइन ठीक वनप्लस बुलेट वी2 की तरह ही हो सकता है. वहीं इसमें अरामिड फाइबर कोटेड वायर का इस्तेमाल किया गया है जो काफी ड्यूरेबल और स्ट्रेचिंग के मामले में रसिस्टेंट है. ऑडियो परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो इयरफोन में DAC का इस्तेमाल किया गया है जो हाई डायनमिक रेंज देता है. इयरफोन का इस्तेमाल आप किसी भी ऐसे डिवाइस में कर सकते है जिसमें टाइप सी की सुविधा दी गई है.