नई दिल्ली: देश में मई महीने में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 1.2 अरब के आंकड़े को पार कर गई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.


इस वृद्धि में मोबाइल सेवाओं का विशेष योगदान रहा. इस तरह मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या में 62.3 लाख का इजाफा हुआ, जबकि इस दौरान लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या में 1.4 लाख की गिरावट आई है.


ट्राई ने कहा, ‘‘अप्रैल, 2017 अंत तक देश में फोन ग्राहकों की संख्या 119.88 करोड़ थी जो कि मई, 2017 के अंत तक बढ़कर 120.49 करोड़ हो गई. यानी मासिक आधार पर टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या में 0.51 प्रतिशत का इजाफा हुआ.


मई अंत तक कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 118.08 करोड़ हो गई, जो अप्रैल के अंत तक 117.46 करोड़ थी. इस दौरान सबसे अधिक ग्राहक दूरसंचार क्षेत्रा में उतरी नई कंपनी रिलायंस जियो ने जोड़े. जियो के ग्राहकों की संख्या में 47 लाख का इजाफा हुआ. मोबाइल सेवा खंड में ग्राहकों की संख्या में जो इजाफा हुआ उसका 75 प्रतिशत जियो के खाते में गया.


जियो के बाद भारती एयरटेल ने 20.9 लाख नए ग्राहक बनाए. सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने 13.5 लाख, वोडाफोन ने 11.3 लाख और आइडिया सेल्युलर ने 1.9 लाख नए ग्राहक जोड़े. एयरसेल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहकों की संख्या में 1.7-1.7 लाख की बढ़ोतरी हुई.


वहीं इस दौरान टाटा टेलीसर्विसेज के ग्राहकों की संख्या 21 लाख घट गई. टेलीनॉर के ग्राहक 13.2 लाख, सिस्तेमा श्याम के 2.5 लाख और एमटीएनएल के 2,136 घट गए. मई में कुल 118.08 करोड़ मोबाइल ग्राहकों में से 101.95 करोड़ सक्रिय थे. मई के अंत तक लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या घटकर 2.41 करोड़ पर आ गई जो अप्रैल के अंत तक 2.43 करोड़ थी.