(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tecno Spark 6 Air का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, इस फोन से है मुकाबला
पिछले महीने भारत में Tecno Spark 6 Air का 2GB वाला वेरिएंट लॉन्च किया गया था. वहीं अब इस फोन को नए वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है. आइए जानते हैं इस फोन की खूबियां.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने अपने 50 लाख ग्राहक पूरे होने के मौके पर Tecno Spark 6 Air स्मार्टफोन का नया 3GB रैम वेरिएंट लॉन्च किया है. 2GB रैम के साथ ये फोन हाल ही में लॉन्च किया गया था. वहीं अब इसे 3GB वाला वेरिएंट लॉन्च किया गया है. फोन में 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
फीचर्स Tecno Spark 6 Air फोन एंड्रॉयड 10Go एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है. इसमें मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिजॉल्यूशन 720x1640 पिक्सल है. फोन में 2GB और 3GB की रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. वहीं इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक टीबी तक बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
कैमरा अगर कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगा है. कनेक्टिविटी के लिहाज से ये फोन 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0 से लैस है. फोन की बैक साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
कीमत इस फोन के 3GB+ 32GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8,499 रुपये है. वहीं 2GB+ 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 7,999 रुपये है. अगर आप इसका नया वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं. इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे.
Realme C11 से होगा मुकाबला Tecno Spark 6 Air का मुकाबला मार्केट में Realme C11 से होगा. Realme के नए C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले लगा है, इसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. यह एक बेसिक प्रोसेसर है जोकि बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में देखने को मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की इंटरनल स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन की कीमत 7,499 रुपये है.
ये भी पढ़ें
6000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं ये 5 शानदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में Google सितंबर में लॉन्च कर सकता है Pixel 5 5G स्मार्टफोन, इस मोबाइल से होगी सीधी टक्कर