(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आ गया भीम एप का नया वर्जन, 7 और भाषाओं में उपलब्ध
नई दिल्लीः यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित मोबाइल एप भारत इंटरफेस फोर मनी (भीम) अब आधुनिक संस्करण के साथ गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है. एनपीसीआई ने एक बयान में कहा है कि भीम एप 30 दिसंबर को पेश किया गया था और उसके बाद यह दूसरा मॉडर्न वर्जन है.
इस नये संस्करण भीम 1.2 में सात नई भाषाएं शामिल की गई हैं जो कि उड़िया, बंगाली, तमिल, तेलुगु मलयालम, कन्नड़ व गुजराती है. अभी इस एप का मौजूदा संस्करण केवल अंग्रेजी और हिंदी में है.
इसमें ‘आधार नंबर को पैसा भेजें‘ का फीचर शामिल किया गया है जिसमें किसी बैंक खाते से जुड़े आधार नंबर को पैसा भेजा जा सकेगा.
हरियाणा में भीम एप से करें बिजली, पानी के बिल पेमेंट
हरियाणा सरकार ने राज्य में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत (भीम) भारत इंटरफेस फॉर मनी ऐप के जरिये बिजली, पानी के बिल का पेमेंट करने पर छूट देने की घोषणा की. राज्य सरकार 5 फीसदी और अधिकतम 50 रुपये की छूट देगी.
हरियाणा के वित्त मंत्री अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया. उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि यह कदम 1 अप्रैल से प्रभाव में आएगा.