नई दिल्ली: अगर आप सोच रहे हैं कि व्हॉट्सएप का नया अपडेट आपके लिए नए फीचर्स लेकर आएगा तो जरा रुकिए. दरअसल व्हॉट्सएप के नए वर्जन यानी की 2.19.66 पर यूजर्स जैसे ही अपडेट कर रहे हैं उनके सारे फोटो खुद ब खुद डिलीट हो जा रहे हैं. इस बग की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा जहां फोटो के साथ अब यूजर्स के चैट भी फोन से ऑटोमेटिक डिलीट हो रहे हैं. लेकिन ऐसा ग्रुप चैट के फोटो के साथ नहीं हो रहा है जो यूजर्स की गैलरी में ही सेव हो रहे हैं.


यूजर्स ने इस मामले को ट्विटर पर उठाया है और दूसरे यूजर्स को व्हॉट्सएप के अगले अपडेट को ना डाउनलोड करने की सलाह दी है. कई यूजर्स का ये मानना है कि शिकायत के बाद इस बग को ठीक कर दिया गया है तो वहीं कई ऐसे भी जो अभी भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं.


कई यूजर्स तो इस बात की भी शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें व्हॉट्सएप स्टेटस देखने में भी दिक्कत आ रही है. जहां इस बग की वजह से स्टेटस ग्रे रंग में बदल जा रहा है. इससे ऐसा लग रहा है मानों किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया हो.


वहीं हाल ही में व्हॉट्सएप ने अभद्र भाषा और धमकी वाले मैसेज को लेकर एक निर्देश जारी किया था जिसमें ये कहा गया था कि अगर किसी यूजर को इस तरह के मैसेज आते हैं तो वो सीधे ccaddn-dot@nic.in पर इसकी शिकायत कर सकते हैं. जिसके बाद उस व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.