नई दिल्ली: शाओमी ने हाल ही में चीन में अपना बेहतरीन स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 को लॉन्च किया था. इस फोन की खास बात इसका 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा था. लेकिन कंपनी यहीं नहीं रुकी और अब रेडमी नोट 7 प्रो का भी खुलासा हो गया है. कंपनी ने कहा कि वो जल्द ही इसका प्रो वर्जन भी लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले इस अपकमिंग हैंडसेट की जानकारी लीक हुई है.


ऑफिशयल रेडमी हैंडल से चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर रेडमी नोट 7 प्रो के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं जिसमें सबसे पहला ये है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर की सुविधा दी जाएगी. बता दें कि प्रोसेसर को पिछले साल अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था तो वहीं ये साल 2019 के पहले क्वार्टर में हैंडसेट्स में आएगा.


वहीं कुछ और फीचर्स की अगर बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. वीबो पर कहा गया कि फोन में IMX586 कैमरा सेंसर दिया जाएगा. वहीं फोन में 48 मेगापिक्सल का सोनी का IMX586 सेंसर दिया जाएगा जो f/1.8 अपर्चर और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आएगा. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा जो एआई सपोर्ट, फेस अनलॉक और स्मार्ट ब्यूटी फीचर के साथ आएगा. रैम और बैटरी इस प्रो मॉडल में ज्यादा दी जा सकती है. तो वहीं फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 657 दिया जाएगा. बैटरी क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी.