(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आनेवाले व्हॉट्सएप एंड्रॉयड अपडेट में अब आप नहीं ले पाएंगे चैट के स्क्रीनशॉट
स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने वाला फीचर तभी यूजर्स को मिलेगा जब फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि जब आप व्हॉट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल करेंगे तो वो आपके चैट विंडो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा.
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप अपने अपकमिंग 2.19.106 बीटा वर्जन अपडेट में कई सारे नए फीचर्स लाने की योजना बना रहा है. आनेवाला अपडेट बीटा यूजर्स के लिए एक नया इंटरफेस लेकर आएगा जो व्हॉट्सएप डूडल फीचर के लिए होगा. वहीं इसमें एक और अहम फीचर आएगा जिसकी मदद से यूजर्स चैट के स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे. इस रिपोर्ट का खुलासा WABetainfo ने किया है. हालांकि स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने वाला फीचर तभी यूजर्स को मिलेगा जब फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
इसका मतलब ये हुआ कि जब आप व्हॉट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक को इनेबल करेंगे तो वो आपके चैट विंडो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. लेकिन अगर किसी और के साथ आप चैट कर रहे हैं और अगर उसने फिंगरप्रिंट लॉक को ऑफ कर रखा है तो वो चैट का स्क्रीनशॉट ले सकता है. ये प्राइवेसी और सिक्योरिटी के बीच एक ट्रेडऑफ जैसा है.
बता दें कि व्हॉट्सएप के दूसरे प्राइवेसी फीचर्स जैसे लास्ट सीन और ब्लू टिक की तरह ये फीचर भी एक सिक्योरिटी फीचर ही है. जहां ये माना जा रहा है कि ज्यादातर यूजर्स फिंगरप्रिंट लॉक को ऑन करके रखेंगे जिससे वो अपने व्हॉट्सएप चैट को सिक्योर कर सके.