नई दिल्ली: पबजी में सबकुछ काफी हार्डकोर होता है. खिलाड़ी अपने स्किल्स दिखाते हैं, औजार के लिए लड़ते हैं और एक दूसरे को मार कर अंत तक जिंदा रहने का टारगेट सेट करते हैं. पिछले कुछ समय से कई खिलाड़ी ऐसे थे जो मैच जितने के लिए चीटिंग करते थे. लेकिन अब डेवलपर ब्लूहोल ने इस बात पर ध्यान दिया है जिससे सभी एक सामान होकर खेल सके और कोई चीटिंग न कर पाए. इसी को देखते हुए ब्लूहोल ने कई सारे चीटर्स को बैन कर दिया है. पिछले साल के अक्टूबर से 13 मिलियन अकाउंट को बैन किया जा चुका है. आखिरी राउंड से इस खेल से तकरीबन 12 प्रोफेशनल खिलाड़ियों को बैन कर दिया है.


विकेंडी अपडेट के बाद खिलाड़ियों को एक नया टूल मिला जिसे बैटलआइ कहा जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पबजी डेवलपर्स ने 30,000 खिलाड़ियों को लेटेस्ट अपडेट के बाद बैन कर दिया. इसमें कई प्रोफेशनल प्लेयर्स शामिल जो पबजी से अपनी जीविका चला रहे थे. कई मशहूर प्लेयर जैसे TEXQS Ozdemir जो पिट्सबर्ग नाइट्स के हैं तो वहीं Sezk0 और Houlow जो एसडीएफ टीम से हैं तो वहीं कोपेनहेगन जिनके प्लेयर्स Hoffmann88 और प्लेयर जोन्स है इन सभी के साथ 6 और प्लेयर्स को बैन कर दिया गया है.


इस चीट का नाम है रडार हैक जिससे एक खिलाड़ी को PUBG यूनिवर्स में अनलिमिटेड पॉवर मिलती है. पबजी प्लेयर्स को हमेशा अपने दुश्मनों को देखना पड़ता है लेकिन रडार हैक चीट की मदद से इन दुश्मनों की लाइव पोजिशन के बारे में पता चल जाता है.


पबजी में यूजर के पास रिपोर्ट का भी ऑप्शन है जिससे वो किसी भी मैच को रिपोर्ट कर किसी प्लेयर को डाउन कर सकते हैं. ये ऑप्शन पीसी, कंसोल और मोबाइल पर उपलब्ध है. हालांकि अपडेट के बाद अब खेल थोड़ा और कठिन हो गया है.