(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस साल से इन डिवाइसों पर नहीं चलेगा Whatsapp
इसका मतलब है कि नोकिया सीरीज 40 डिवाइस के यूजर्स अब नया व्हॉट्सएप खाता नहीं बना पाएंगे और इन डिवाइसों पर किसी भी समय व्हॉट्सएप की कई सर्विस बंद हो जाएंगी.
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप पुराने डिवाइसों और ऑपरेटिंग सिस्टम्स (ओएस) के लिए सपोर्ट समय-समय पर हटाती रहती है और अब यह आईओएस 7 या पुराने, एंड्रायड 2.3.7 और नोकिया सीरीज 40 (एस40) से सपोर्ट हटा रही है. इसका मतलब है कि नोकिया सीरीज 40 डिवाइस के यूजर्स अब नया व्हॉट्सएप खाता नहीं बना पाएंगे और इन डिवाइसों पर किसी भी समय व्हॉट्सएप की कई सर्विस बंद हो जाएंगी.
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "जब हमने साल 2009 में व्हॉट्सएप शुरू किया था. तो लोग ऐसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे, जो आज से बिल्कुल अलग थे. तब एपल स्टोर कुछ ही महीने पुराना था और उस समय बिकने वाले 70 फीसदी स्मार्टफोन्स में ब्लैकबेरी या नोकिया के ऑपरेटिंग सिस्टम्स होते थे."
कंपनी ने कहा, "आज बिकनेवाले 99.5 फीसदी हैंडसेट्स में गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं, जो कि तब 25 फीसदी से भी कम डिवाइसों में होते थे." डिज्नीटेड के मुताबिक, कंपनी द्वारा सपोर्ट वापस लेने के बावजूद लोग व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि कुछ फीचर्स काम नहीं करेंगे. इनमें नोकिया के आशा सीरीज के फोन शामिल हैं.