Noise ने भारत में बजट सेगमेंट में अपनी नई स्मार्टवॉच Noise ColorFit Brio को लॉन्च कर दिया है. इस नई स्मार्टवॉच में न केवल बढ़िया डिजाइन दिया गया है बल्कि इसमें कई मजेदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है. टाइम देखने के अलावा यह आपकी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है. इसके अलावा इसमें 50 स्पोर्ट्स मोड्स भी हैं. खास बात यह है कि इस वॉच के साथ क्लाउड बेस्ड वॉच फेस भी मिलते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.
स्पेसिफिकेशंस
Noise ColorFit Brio स्मार्टवॉच में 1.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है. इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी है. इसके साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर मिलता है. इसके अलावा 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी मिलती है. इस वॉच में एक DND मोड और क्विक रिप्लाई फीचर भी है. इस वॉच का वजन 34 ग्राम है.
दमदार है बैटरी
पावर के लिए इस नई स्मार्टवॉच में 190mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 10 दिनों के बैकअप और 30 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ मिलता है, वॉच के साथ फाइंड फोन, सेडेंटरी रिमाइंडर, ड्रिंकिंग वाटर रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल, एपल हेल्थ, गूगल फिट आदि का सपोर्ट है. कीमत के हिसाब से इसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं.
इतनी है कीमत
Noise की ColorFit Brio स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसमें सिल्वर ग्रे, जेट ब्लैक और पिंक कलर में ख़रीदा जा सकता है. इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है. आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं.
इनसे होगा मुकाबला
Noise की ColorFit Brio स्मार्टवॉच का सीधा मुकाबला रियलमी और शाओमी की स्मार्टवॉच से होगा. ये दोनों कंपनियां भी बजट सेगमेंट में मॉडल उतार चुकी हैं. आज के समय में अब सभी लोग अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं तो ऐसे में यह स्मार्टवॉच आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Poco C31 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, आपके बजट में आसानी से होगा फिट