Noise ColorFit Pulse 2 Launch: अमेरिकी स्मार्ट वियरेबल व इलेक्ट्रानिक ब्रांड नॉइस (Noise) ने Noise ColorFit Pulse 2 स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में उतार दिया है. नॉइस ने इससे पहले ColorFit Pulse को लॉन्च किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. Noise ColorFit Pulse 2 स्मार्टवॉच में 1.8 इंच की टीएफटी LCD डिस्प्ले है. ColorFit Pulse 2 में 7 दिन की बैटरी बैकअप का दावा किया गया है. इसके साथ ही, इसमें 50 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. यहां हम आपको इस वॉच के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.
Noise ColorFit Pulse 2 के Specifications
- Noise ColorFit Pulse 2 में 1.8 इंच की TFT LCD डिस्प्ले के साथ 240x286 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 550 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है.
- कंपनी ने दावा किया है कि इस वॉच को एक बार फुल चार्ज करने पर नॉर्मल यूसेज में 7 दिन और सेवर मोड में 37 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
- Noise ColorFit Pulse 2 स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेस (Watch Faces) दिए गए हैं.
- Noise की इस वॉच में साइकलिंग, रनिंग, योगा, बास्केटबॉल, क्रिकेट जैसे 50 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.
- वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए Noise ColorFit Pulse 2 वॉच में IP68 की रेटिंग मिली हुई है.
- Noise ColorFit Pulse 2 स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2, फीमेल साइकल (Cycle) ट्रैकिंग, स्ट्रेस और स्लीप मॉनिटर जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं.
- Noise ColorFit Pulse 2 वॉच में स्टेप काउंट ट्रैकर, कैलोरी बर्न ट्रैकर और डिस्टेंस ट्रैवल ट्रैकर की भी सुविधा हैं.
- Noise ColorFit Pulse 2 में ब्लूटूथ v5.1, फ्लैशलाइट और कॉल एंड मैसेज जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Noise ColorFit Pulse 2 के Price
Noise ColorFit Pulse 2 में पांच कलर ऑप्शंस दिए जा रहे हैं, जिनमें ब्लैक (Black), ऑलिव ग्रीन (Olive Green), मिस्ट ग्रे (Mist Grey), रोज पिंक (Rose Pink) और स्पेस ब्लू (Space Blue) शामिल हैं. इसके अलावा, Noise ColorFit Pulse 2 वॉच को 1,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. उपलब्धता की बात करें तो इस वॉच को नॉइस की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है.
Whatsapp Emoji Reactions: व्हाट्सएप के इस धांसू अपडेट से चैट्स करना होगा मज़ेदार