Noise X-Fit 2 लॉन्च, वॉच पानी में भी नहीं होगी खराब, मिल रहा है ये शानदार ऑफर
Noise की इस वॉच के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप मॉनिटरिंग और एक्सेलेरोमीटर सेंसर की सुविधा दी गई है.
Noise X-Fit 2 Launch: भारतीय कंपनी Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच Noise X-Fit 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. Noise X-Fit 2 को HRX के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है. Noise X-Fit 2 में 1.69 इंच की TFT LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज की सुविधा दी गई है. वॉच की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा कंपनी की ओर से किया गया है. इसके अलावा इस वॉच में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग भी दी गई है. आइए Noise X-Fit 2 के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Noise X-Fit 2 के स्पेसिफिकेशन
- Noise X-Fit 2 के साथ 1.69 इंच की TFT LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सल है.
- Noise X-Fit 2 के साथ क्लाउड वॉच फेसेज की भी सुविधा दी गई.
- Noise X-Fit 2 में 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं, जिनमें साइकलिंग, हाइकिंग, रनिंग आदि शामिल हैं.
- Noise की इस वॉच के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप मॉनिटरिंग और एक्सेलेरोमीटर सेंसर की सुविधा दी गई है.
- Noise X-Fit 2 को NoiseFit के आसानी से एप से कनेक्ट किया जा सकता है.
- Noise X-Fit 2 में SMS-कॉल के लिए क्विक रिप्लाई, रिमाइंडर, अलार्म और मौसम का भी अपडेट मिलता है.
- वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए Noise X-Fit 2 वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है.
- Noise X-Fit 2 में म्यूजिक कंट्रोल, कैलकुलेटर और फाइंड माय फोन का भी ऑप्शन मिलता है.
- Noise X-Fit 2 वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है.
- Noise X-Fit 2 वॉच में 230mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है. इसके अलावा दावा है कि 2.5 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है.
Noise X-Fit 2 की कीमत
Noise X-Fit 2 की कीमत 3,999 रुपये है, हालांकि फिलहाल स्पेशल लॉन्चिंग प्राइज पर इस वॉच को अमेजन के अलावा कंपनी की साइट से 1,999 रुपये में अपना बनाया जा सकता है. न्वाइज की इस वॉच को तीन कलर ऑप्शन सिल्वर ग्रे, स्पेस ब्लू और जेट ब्लैक में खरीदा जा सकता है.
Facebook: फेसबुक ने किया हैरान, 1 अक्टूबर से बंद कर रहा है ये खास फीचर, यूजर्स नहीं उठा पाएंगे फायदा