नई दिल्लीः नोकिया का पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन नोकिया 1 लंबे इंताजर के बाद भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को HMD ग्लोबल ने MWC 2018 में लॉन्च किया था. एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन वाला नोकिया 1 भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन है. ये कंपनी का सबसे सस्ता एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाला स्मार्टफोन है.
कीमत और ऑफर
नोकिया 1 की कीमत भारत में 5,499 रुपये रखी गई है. ये पूरे देश में स्मार्टफोन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. इसे ब्लू और वार्म रेड कलर में उतारा गया है. इसके साथ ही इस फोन पर जियो फुलटबॉल कैशबैक ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स 2200 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं.
नोकिया 1 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 1 में 4.5 इंच का डिस्प्ले 216 पीपीआई के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन की बॉडी को डिजाइन करने के लिए पॉली कार्बोनेट का इस्तेमाल किया है जो कि फोन को पकड़ने के लिए अच्छी ग्रिप भी देती है.
एंड्रायड गो के लिए ही स्मार्टफोन में केवल 1GB रैम दी गई है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ये प्रोपेसर कम कीमत के स्मार्टफोन्स में ही इस्तेमाल किया जाता है.
स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट के साथ दिया है, जबकि सेल्फी लेने के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2150mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी के विकल्प दिए गए हैं. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 5 हजार रुपये हो सकती है. हालांकि भारत में इस स्मार्टफोन के उपलब्ध होने की तारीख अभी सामने नहीं आई है.
क्या है एंड्रायड गो?
एंड्रायड गो गूगल के मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड ओरियो का लाइट वर्जन है. एंड्रायड गो को कम कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किया गया है. एंड्रायड गो स्मार्टफोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसी एप के स्पेशल (गो वर्जन) वर्जन यूजर्स को दिए जाते हैं.