नई दिल्लीः नोकिया ने भारतीय बाजार में नोकिया 130 फोन लॉन्च कर दिया है. नोकिया 130 को ईकामर्स बेवसाइट और ऑफलाइन स्टोरों से खरीदा जा सकता है. ये फोन तीन कलर वैरिएंट्स लाल, ग्रे, ब्लैक में उपलब्ध है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 1599 रुपए रखी है.



कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने पुराने फोन नोकिया 3310 को नए वर्जन में पेश किया था जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में नोकिया ने नोकिया 105 को भी लांच किया है. कंपनी का दावा है कि ‘’इस फोन के साथ यूजर गुणवत्ता, विश्वसनीयता, डिजाइन और मजबूती पाएंगे जो नोकिया की पहचान है’.


इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.8 इंच का QVGA कलर डिस्पले, वीजीए कैमरा, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, एलईडी टार्च, और एमपी3 प्लेयर फीचर मिलेंगे.

गौरतलब है कि जियो ने भी इसी रेंज में ‘जियोफोन’ लॉन्च किया है. जियोफोन में काफी कम कीमत में बेहतरीन गुणवत्ता के फीचर मिल रहे है. नोकिया के इन नए सेट्स को जियोफोन तगड़ा कम्पटीशन दे सकता है. खास बात ये है कि जियो 4G VoLTE फीचर फोन है जो उसे खास बनाता है.