नई दिल्लीः HMD ग्लोबल ने हाल ही में नोकिया का बजट स्मार्टफोन नोकिया 3.1 मॉस्को में एक इवेंट में लॉन्च किया था और अब ये सस्ता नोकिया फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. ये एंड्रॉयड वन पर काम करने वाला फोन है, जिसमें 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ 2,990mAh की बैटरी दी गई है.
नोकिया 3.1 की कीमत और लॉन्च ऑफर
नोकिया 3.1 भारत में 10,499 रुपये में उपलब्ध होगा. ये कंपनी के 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत है और भारत में ये वेरिएंट ही सिर्फ उतारा जाएगा. 21 जुलाई से ये फोन मोबाइल रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसके अलावा पेटीएम मॉल और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर भी ये उपलब्ध होगा. ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 फीसदी का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा.
नोकिया 3.1 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 3.1 में 18:9 का एस्पेक्ट रेशियो है तो वहीं 5.2 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक 6750 प्रोसेसर दिया गया है जो एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है.
कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो ऑटो फोकस के साथ आता है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी. फोन में 2990mAh की बैटरी दी गई है. फोन ग्राहकों को तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा. पहला ब्लू/कॉपर, ब्लैक/क्रोम और वाइट/आइरन. फोन 2 रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा जो 2 जीबी+ 16 जीबी है तो वहीं 3जीबी/ 32 जीबी है. फोन में 128 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड स्पोर्ट भी दिया गया है.