स्नैपड्रैगन 429 के साथ नोकिया 3.2 को भारत में किया गया लॉन्च, फोन की कीमत सिर्फ 8,990 रूपये
नोकिया 3.2 की कीमत 10,790 रूपये है जहां आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा वहीं 2 जीबी रैम और 16 जीबी के लिए आपको 8,990 रूपये देने होंगे.
नई दिल्ली: नोकिया ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. नए डिवाइस का नाम नोकिया 3.2 है जिसे नोकिया 4.2 के दो हफ्ते के बाद ही लॉन्च कर दिया गया. दोनों स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में दिखाया गया था.
फोन की कीमत
नोकिया 3.2 की कीमत 10,790 रूपये है जहां आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा वहीं 2 जीबी रैम और 16 जीबी के लिए आपको 8,990 रूपये देने होंगे. स्मार्टफोन के सेल की शुरूआत 23 मई से होने जा रही है वहीं फोन को नोकिया.कॉम और दूसरे ऑफलाइन मोबाइल रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है. लॉन्च के दौरान कई ऑफर्स का भी एलान किया गया.
इस लॉन्च में वोडाफोन और आइडिया की तरफ से 2500 रूपये का कैशबैक शामिल है. कैशबैक को 50 वाउचर्स के रूप में दिया जाएगा. इन वाउचर्स को 199 रूपये या उससे ज्यादा के प्लान के साथ रिडीम किया जा सकता है. HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स EMI या रेगुलर ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का कैशबैक पा सकते हैं.
तो अगर आप फोन को नोकिया.कॉम से खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप LAUNCHGIFT कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको 1000 रूपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा. वहीं यूजर्स को वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जाएगा जहां इसे फोन स्क्रीन प्रोटेक्शन इंश्यूरेंस के तहत 6 महीने के लिए कवर किया जाएगा.
नोकिया 3.2 के फीचर्स
नोकिया 3.2 स्मार्टफोन 6.26 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें HD+ रेजॉल्यूशन है. फोन 19:9 के ऑस्पेक्ट रेशयो, डॉट नॉच, और मोटे चिन के साथ आता है. डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो ऑक्टा कोर CPU के साथ आता है. कैमरा डिपार्टमेंट के मामले में डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और डेडिकेटेड LED यूनिट है. वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है.
कनेक्टिविटी के मामले में फोन में सभी जरूरी कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं. जिसमें ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, 4जी वोल्टी, डुअल नैनो सिम स्लॉट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो सॉकेट दिया गया है. यूजर्स को यहां फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल असिस्टेंट के लिए एक बटन भी मिलता है. डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है. फोन में 4000mAh की बैटरी है.