एक्सप्लोरर
Advertisement
Nokia 3310: जानिए फोन की सभी खूबियां, नए में नया के साथ काफी पुराना भी है
नई दिल्ली: नोकिया 3310 का एक जमाना था जब लोग इस फोन के दीवाने हुआ करते थे. इस फोन की खूबियां, डिजाइन और इसके गेम ने आम से लेकर खास तक सबको खूब लुभाया. इस फोन की यही खासियत आज भी लोगों को यादों की अतीत में ले जाता है. इसे ही ध्यान में रखकर अब नोकिया 3310 रिलॉन्च किया गया है.
आप जानिए, इस फोन की वो सभी खूबियां जिसे जानकर आपके दिल में खुशी की लहर दौड़ सकती है.
- ये फोन शानदार, दमदार और जबरदस्त खूबियों से लैस है
- HMD ग्लोबल कंपनी ने नोकिया 3310 को रिलॉन्च किया है.
- ये फोन साल 2017 की पहली तिमाही में बाज़ार में उपलब्ध होगा
- पहले की तुलना में इस फोन की रिडिज़ाइनिंग की गई है
- ये फोन भारत के साथ-साथ OPEC, मध्यपूर्व, अफरीका और यूरोप की बाजार में उतारा जाएगा
- पहले के नोकिया हैंडसेट के मुकाबले नया वाला फोन काफी हल्का होगा
- इसमें 2.4 QGVP डिस्प्ले कर्वड स्क्रीन है. इसी की वजह से पढ़ने में सुविधा मिलेगी
- नए 3310 nokia में नया पुश बटन और nokia सीरीज़ 30+OS है
- पहले nokia हैंडसेट और अब के nokia 3310 में काफी बड़ा अंतर कैमरे का है, नए हैंडसेट में 2MP LED flash कैमरा है
- 1200mah बैटरी दी गई है
- नोकिया 3310 में हेडफोन जैक्ट है, इसी के साथ इसमें 3.5mm audio jack, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर है
- इसमें 16एमबी इंटरनेल स्टोरेज के साथ आप इसमें 32GB तक डेटा कार्ड से बढ़ा सकते हैं
- ये फोन GLOSS और MAT दो अलग-अलग तरह के रंग में हैं
- इस फोन में मशहूर SNAKE GAME भी उप्लब्ध है, जिसको कलर स्क्रीन के साथ अपडेट किया गया है
- अगर आप इस फोन को नहीं भी खरीदेंगे तब भी इस SNAKE GAME को फेसबुक मैसेंजर पर खेल सकते है
- इसमें एंड्रायड फोन की तरह माइक्रो USB पोर्ट हैं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion