आप जानिए, इस फोन की वो सभी खूबियां जिसे जानकर आपके दिल में खुशी की लहर दौड़ सकती है.
- ये फोन शानदार, दमदार और जबरदस्त खूबियों से लैस है
- HMD ग्लोबल कंपनी ने नोकिया 3310 को रिलॉन्च किया है.
- ये फोन साल 2017 की पहली तिमाही में बाज़ार में उपलब्ध होगा
- पहले की तुलना में इस फोन की रिडिज़ाइनिंग की गई है
- ये फोन भारत के साथ-साथ OPEC, मध्यपूर्व, अफरीका और यूरोप की बाजार में उतारा जाएगा
- पहले के नोकिया हैंडसेट के मुकाबले नया वाला फोन काफी हल्का होगा
- इसमें 2.4 QGVP डिस्प्ले कर्वड स्क्रीन है. इसी की वजह से पढ़ने में सुविधा मिलेगी
- नए 3310 nokia में नया पुश बटन और nokia सीरीज़ 30+OS है
- पहले nokia हैंडसेट और अब के nokia 3310 में काफी बड़ा अंतर कैमरे का है, नए हैंडसेट में 2MP LED flash कैमरा है
- 1200mah बैटरी दी गई है
- नोकिया 3310 में हेडफोन जैक्ट है, इसी के साथ इसमें 3.5mm audio jack, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर है
- इसमें 16एमबी इंटरनेल स्टोरेज के साथ आप इसमें 32GB तक डेटा कार्ड से बढ़ा सकते हैं
- ये फोन GLOSS और MAT दो अलग-अलग तरह के रंग में हैं
- इस फोन में मशहूर SNAKE GAME भी उप्लब्ध है, जिसको कलर स्क्रीन के साथ अपडेट किया गया है
- अगर आप इस फोन को नहीं भी खरीदेंगे तब भी इस SNAKE GAME को फेसबुक मैसेंजर पर खेल सकते है
- इसमें एंड्रायड फोन की तरह माइक्रो USB पोर्ट हैं