नई दिल्ली: आने वाले साल में नोकिया के स्मार्टफोन बिक्री की एक्सलुसिव राइट वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया 3310(2017) का 4G वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर नोकिया 3310 के इस नए वेरिएंट के मॉडल नंबर टीए-1077 के साथ स्पॉट किया गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन TD-LTE,TD-SCDMA और जीएसएम नेटवर्क को GSM करेगा. उम्मीद है कि नोकिया 3310 का 4G वेरिएंट अलीबाबा के YunOS ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा जो कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का एक कस्टमटाइज वेरिएंट है.
नोकिया 3310 के 4G वेरिएंट को इससे पहले भी टीना पर स्पॉट किया जा चुका है. इससे पहले नोकिया 3310 के 4G वेरिएंट की नोकिया 6 (2018) के साथ लॉन्च होने की खबर थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एचएमडी ग्लोबल चीन में 12 जनवरी को एक कार्यक्रम कर अपने फ्लैगशिप नोकिया 9 और नोकिया 6 के सक्सेसर वेरिएंट को लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि इस साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने अपने आईकॉनिक फोन नोकिया 3310 को लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन 2G कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध था बाद में नोकिया ने इसे 3G वेरिएंट में भी उतारा. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 3310 रुपये रखी गई थी.
नोकिया 3310 (2017) की बात करें तो ये काफी हल्का और कलरफुल डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 2.4 QGVP डिस्प्ले कर्व्ड स्क्रीन है जो पहले से बड़ा और बेहतर है. कैमरे की बात करे तो इसमें फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा.
इस फीचर फोन की बैटरी काफी जबरदस्त है. 1200mAh रिमूवेबल बैटरी है. ये 22 घंटे तक का टॉकटाइम देती है. 16एमबी मैमोरी वाले इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस नए नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है .नोकिया 3310 में हेडफोन जैक, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर जैसे कनेक्टिंग ऑप्शन दिए गए हैं.