एचएमडी ग्लोबल ने कहा, भारत में नोकिया 3310 बिक्री के लिए फिर से है उपलब्ध
![एचएमडी ग्लोबल ने कहा, भारत में नोकिया 3310 बिक्री के लिए फिर से है उपलब्ध Nokia 3310 Back In Stock In India Says Hmd Global एचएमडी ग्लोबल ने कहा, भारत में नोकिया 3310 बिक्री के लिए फिर से है उपलब्ध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/18120416/nokia33101-580x350.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस फोन का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था. लेकिन लॉन्च के बाद भी फोन स्टोर्स में आउट ऑफ स्टॉक था, जिसकी वजह से कई लोगों ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया पर की.
गैजेट 360 से बात करते हुए एचएमडी ग्लोबल के प्रवक्ता ने कहा, “हमने जबसे इस फोन के बारे में ऐलान किया है, तभी से हमें इसकी बहुत अच्छी डिमांड देखने को मिली. इस तरह के रिस्पॉन्स के लिए हम सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हैं. हम बताना चाहते हैं कि फोन फिलहाल भारत के टॉप मोबाइल स्टोर्स में स्टॉक में है.
क्या है नोकिया 3310 (2017) में खास?
- पहले के नोकिया हैंडसेट के मुकाबले नया नोकिया 3310 (2017) काफी हल्का है.इसमें 2.4 QGVP डिस्प्ले कर्व्ड स्क्रीन है जो पहले से बड़ा और बेहतर है.
- कैमरे की बात करे तो इसमें फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा.इस फीचर फोन की बैटरी काफी जबरदस्त है.
- 1200mAh रिमूवेबल बैटरी वाले इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 22 घंटे तक का टॉकटाइम देगी.
- 16एमबी मैमोरी वाले इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं. जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस नए नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
- नोकिया 3310 में हेडफोन जैक, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर जैसे कनेक्टिंग ऑप्शन दिए गए हैं.
फोन पर गेम खेलने वालों के लिए ये जानकारी खास है. क्योंकि इस गेम से ही कईयों ने अपने फोन पर गेम खेलना सीखा होगा. जी हां, बात हो रही है लोकप्रिय SNAKE GAME की. नोकिया 3310 के नए रंग रूप वाले माडल में SNAKE GAME भी है, जिसे अब कलर स्क्रीन के साथ अपडेट किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)