नोकिया के 3310 सीरीज फोन के नए अवतार की पहली झलक!
नई दिल्लीः हाल ही में खबर मिली थी कि HMD ग्लोबल नोकिया के सक्सेसर फोन 3310 को नई डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकता है. ये फोन पुराने 3310 की डिजाइन से बहुत अलग नहीं होगा लेकिन ये पहले की ही तरह फीचर फोन होगा. नया डिवाइस कैसा होगा इसे लेकर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुराने 3310 का नया अवतार दिखाया गया है. इस वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि ये 3310 सीरीज का फोन पुराने नोकिया 3310 से किस तरह अलग होगा.
यूट्यूब चैनल Concept Creator के इस वीडियो की मानें तो इसमें 1.5 इंच की स्क्रीन हो सकती है जो 256K सपोर्टिव होगी. इस नए अवतार में यूएसबी पोर्ट और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी. 1650mAh की बैटरी भी होगी.
आपको बता दें हाल में आई VentureBeat की रिपोर्ट के मुताबिक HMD ग्लोबल MWC में 3 से 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. साथ ही इनमें से दो नोकिया के पुराने 3310 फीचर फोन को एंड्रॉयड के साथ मॉर्डन वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट में दावा है कि नोकिया के 3310 सीरीज को दोबोरा नए कलेवर के साथ लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें ये कंपनी का सबसे सफल डिवाइस रहा है.